
वाराणसी शिवपुर इंदरपुर मान्यवर काशीराम आवास में कुछ राजस्व विभाग के कर्मचारीयो एवं मान्यवर कांशीराम आवास के कुछ चर्चित व्यक्ति एवं कुछ महिलाओं के मिली भगत से कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है आपको बताते चले की मान्यवर कांशीराम आवास योजना के तहत 3000 फ्लैट्स बनाए गए हैं इनमें खाली आवासों में समय-समय कुछ पर राजस्व
विभाग के कुछ कर्मचारीयो द्वारा कब्जा कर लिया गया है तो वहीं पर कुछ आवास के ही चर्चित लोग उसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं जो अभी तक किराया वसूली का भी कार्य चल रहा है तो कहीं पर आवास के रूमो को लगभग 80 से 90 हजार रुपए में बेच दिया गया है आपको बताते चलें कि इसी सब बात को
संज्ञान में लेते हुए 42 आवास को खाली करने के लिए डूडा के परियोजना अधिकारी के तरफ से नोटिस chaspa कराया गया है इसमें अवैध कब्जाधारियों एवं मान्यवर कांशीराम आवास के दलालों में खलबली मची हुई है काशीराम आवास परियोजना में एक मात्र महिला शिकायत की थी की कुछ राजस्व कर्मी आवासों का विक्रय कर रहे हैं लेकिन आपको बताते चले की सूत्रों के हवाले पता चला है कि इस मामले में कुछ मान्यवर कांशीराम आवास के चर्चित लोग हैं और कुछ महिलाएं भी शामिल हैं और यह सभी मिलकर लोगों को धमकाते डरते हैं विभिन्न विभागों में इन लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र देते रहते हैं इस मामले को
गंभीरता में लेते हुए जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जांच करने का सख्त आदेश दिया जांच में यह बात सामने आई कि द्वितीय चरण की योजना में 2019 में 42 आवास खाली थे उनमें किसी को आवंटन नहीं किया गया था इसके बावजूद भी लोग कब्जा किए हुए हैं इसी कारण वासन को खाली करने के लिए आवासों पर नोटिस chaspa किया गया है ब्लॉक व आवास संख्या के साथ chaspa नोटिस के पहले कलम में लिखा गया है कि आप अवैध रूप से कब्जा जमाए हैं सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं दूसरे नंबर पर आरोप है कि आप स्वयं न रहकर किसी अन्य को रखा है इससे स्पष्ट हो रहा है कि आपको आवास की आवश्यकता नहीं है अपने तथ्य को छुपाकर आवंटन कर लिया है तीसरा कारण है कि मूल आवंटी का मृत्यु हो गई है व वर्तमान में आप अवैध रूप से कब्जा है उक्त कक्ष में बिना मूल आवंटन के आप काबिज हैं आप अवैध है तो नोटिस चश्पा होने के एक सप्ताह के अंदर खाली कर दें अन्यथा आपके विरुद्ध अवैध
कब्जा करने के आरोप में संपूर्ण का दंडात्मक मय ब्याज सहित जोड़कर वसूला जाएगा आरसी जारी कर वसूली की जाएगी साथ ही मुकदमा पंजीकृत करते हुए अन्य विधिक कार्रवाई भी की जाएगी और आपको बताते चले की मान्यवर कांशीराम आवास के सभी दलालों के ऊपर भी विधिक कार्रवाई की जाएगी वाराणसी से एसके सरोज की रिपोर्ट वाराणसी से एसके सरोज की रिपोर्ट








