वाराणसी से शिवम सरोज की रिपोर्ट
गाड़ी का किस्त समय-समय पर न भरने पर महिंद्रा कंपनी पर लगाया गया झूठा आरोप पत्रकारों को बदनाम करने की की जा रही है साजिश
वाराणसी 12 नवंबर 2025 को शिवपुर थाना अंतर्गत मान्यवर कांशीराम आवास में रहने वाले ब्लॉक नंबर 83 के मूल निवासी शमीम अंसारी ने समय-समय पर गाड़ी का किस नहीं भर पाए तो महिंद्रा कंपनी के ऑनर के ऊपर छीना झपटी का आरोप लगाया गया बताते चले की शमीम अंसारी ई रिक्शा चालाक है और समय-समय पर गाड़ी का किस्त नहीं दे पा रहा था लगभग उसके गाड़ी का किस्त 4 हो चुका था तो महिंद्रा कंपनी के द्वारा गाड़ी को खींच लिया गया तो शमीम अंसारी ने महिंद्रा कंपनी के ऊपर आरोप लगाया की मेरे गले से चांदी का चैन एवं ₹1500 छीन लिया गया जांच पड़ताल के बाद 16/11/25 को पता चला कि शमीम अंसारी ने झूठा आरोप लगाया था बताते चले की महिंद्रा कंपनी के ऑनर से वार्तालाप करने के बाद पता चला कि उसके गाड़ी का चार कि टी नहीं दिया गया था जिसके कारण उसकी गाड़ी को एजेंसी में खींच लिया गया जो की महिंद्रा कंपनी वालों ने बताया कि गाड़ी खींचने के पहले शमीम अंसारी को सीजन नोटिस भी उनके घर पर भेजा गया था उसके बावजूद भी शमीम अंसारी नहीं गाड़ी का किस्त जमा कर रहे थे और ना ही कंपनी वालों का फोन उठा रहा था तभी एजेंसी वालों ने शिवपुरी सिद्धपुर के आसपास गाड़ी को रोक कर एजेंसी ले गए हैं और पत्रकारो के ऊपर शराब पिलाकर झूठा बयान लगाया जा रहा है









